लखनऊ – UP Crime News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा। मामले में अभी तक 6 लोगों की मौत की खबर है। जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। बताया जा रहा है कि गोली मारकर और धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई है। गांव में तनाव को देखते हुए एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि मौके पर पीएसी भेजी जा रही है।
पूरा मामला थाना रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव का है। जहां दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी के चलते आज सुबह उनके बीच खूनी झड़प हो गई। जिसमें 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस वक्त फतेहपुर गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। 6 मौतों से पुलिस-प्रशासन सकते में है। वारदात वाली जगह पर खुद डीएम, एसपी समेत कई आला अफसर पहुंच चुके हैं। पीएसी को भी लगाया जा रहा है।
जमीन विवाद में हुई हत्या
पूरा मामला देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली इलाके का है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते शुरुआती झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। यह भी जानकारी सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद का यह मामला पिछले काफी समय से चला आ रहा है। इससे पहले भी दोनों पक्षों में छिटपुट बहस और झगड़े हुए, लेकिन सोमवार को मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।
मरने वाले 5 लोग एक ही परिवार के
बताया यह भी जा रहा है कि सोमवार को जमीन विवाद में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार पर जानलेवा हमला किया गया और देखते-देखते सत्य प्रकाश, पत्नी समेत परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर कर दी गई, इससे पहले पूर्व पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव भी मारे गए, जिसके बाद ही यह पूरा मामला संघर्ष में तब्दील हो गया और बदला लेने के लिए यह इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।
रुद्रपुर के फतेहपुर के लेड़हां टोला गांव में वारदात को अंजाम पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या के बाद दिया गया. साथ ही, इस घटना के दौरान गोली मारने की भी सूचना आई है। उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और इसके साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
एसपी संकल्प शर्मा के अनुसार, लेड़हां टोला गांव में दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा था। दरअसल, सत्य प्रकाश दुबे के परिवार का गांव के ही अभयपुरा टोले के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से झगड़ा चल रहा था।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। इसके बाद विरोध पक्ष के दर्जनों लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया। घटनाक्रम के मुताबिक, घर के बाहर बैठे सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी समेत पांच लोगों की हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मरने वालों में दो पुरुष, दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं।