अपराध व घटनायूपी
UP: बैंक में स्टाफ को बंधक बना दिनदहाड़े 7 लाख की लूट,नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में घुसकर लूटा कैश

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक से आए हथियारों से लैस तीन नकाबपोश बदमाश सोमवार दोपहर इंडियन ओवरसीज बैंक में घुस गए। बदमाशों ने ग्राहकों और बैंक स्टाफ को बंधक बना लिया और सात लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी बैंक पहुंच गए। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। साथ ही जगह-जगह नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
बुलंदशहर एसएसपी ने बताया कि बैंक स्टाफ और ग्राहकों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी की भी जांच-पड़ताल कर रहे हैं। बुलंदशहर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में दिनदहाड़े लूट की यह घटना हुई है।