Ujjain Rape Case : जानिए Ajay Verma के बारे में, जो उठाएंगे उज्जैन दुष्कर्म पीड़िता के इलाज से लेकर शादी तक का खर्च

Ujjain Rape Case : उज्जैन रेप मामले में मध्य प्रदेश पुलिस मानवता की मिसाल कायम करती नजर आ रही है। मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी पीड़ित लड़की के इलाज, पढ़ाई और शादी की जिम्मेदारी लेने के लिए आगे आए हैं।
मैं लड़की के इलाज-शिक्षा और उसकी शादी का रखूंगा ख्याल
जांच अधिकारी और महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने कहा, ‘मैं लड़की के इलाज, शिक्षा और उसकी शादी का ख्याल रखूंगा। इस पहल के लिए कई अन्य लोग भी आगे आये हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी जिम्मेदारियां जल्द ही पूरी हो जाएंगी।’ अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मैं उन्हें आगे के इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भी भर्ती कराऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा समाज को वैसा ही वापस लौटाने की कोशिश करता हूं जैसा उसने मुझे बनाया है।
यह घटना 25 सितंबर को ही महाकाल थाने में दर्ज की गई थी। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। पुलिस ने जांच शुरू की और सभी उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जिसके आधार पर एक ऑटो चालक को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी उज्जैन निवासी भरत सोनी, जो एक ऑटो ड्राइवर है। उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
तिरूपति ड्रिम्स में बूढ़े व्यक्ति से बोली पीड़िता- कोई मेरे पीछे पड़ा है
सीसीटीवी फुटेज में लड़की सोमवार सुबह 5.52 बजे तिरूपति ड्रीम्स कॉलोनी में तेजी से जाती हुई दिख रही है। इस दौरान सुबह जब कॉलोनी के एक बुजुर्ग ने उससे पूछा कि क्या हुआ है तो उसने सिर्फ इतना कहा कि कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हैं। इसके बाद वह रुकी नहीं, तेजी से चलती रही। पुलिस संबंधित व्यक्ति तक भी पहुंची और लड़की से हुई बातचीत के बारे में पूछताछ की। इससे यह बात सामने आई कि दरिंदगी का शिकार होने के बाद वह अपनी जान बचाने के लिए भाग निकली और उसे नहीं पता था कि कहां जाए और किससे मदद मांगे। बस इस कॉलोनी से उस कॉलोनी पैदल जा रही थी।