नई दिल्ली – UIIC AO Result 2023 Declared : यूनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स कंपनी लिमिटेड ने ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर-स्केल 1 (स्पेशलिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कंपनी द्वारा यूआइआइसी एओ रिजल्ट 2023 की घोषणा बुधवार, 15 नवंबर को की गई। इसके साथ ही, यूआइआइसी प्रशासनिक अधिकारी ऑनलाइन परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए क्वालिफाई किए 240 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी।
इन स्टेप में देखें अपना रोल नंबर
युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ऑनलाइन परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों के आवेदन के पदों के अनुसार रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम की लिस्ट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, uiic.co.in पर उपलब्ध है। कैंडिडेट्स इस वेबसाइट करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से अपना रोल नंबर चेक कर लें।
उम्मीदवार ध्यान दें कि यूआइआइसीएल ने सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिन्होंने कैटेगरी के अनुसार निर्धारित न्यूनतम अंक अर्जित किए हैं। कंपनी के नियमों के अनुसार रिक्तियों की संख्या से अधिकतम 3 गुना उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाने थे। इस भर्ती के लिए यूआइआइसीएल ने 100 वेकेंसी निकाली थी, लेकिन इंटरव्यू के लिए 240 को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। सफल उम्मीदवारों के लिए यूआइआइसीएल जल्द ही इंटरव्यू राउंड के आयोजन का कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/11/uiic-ao-result-inside.jpg)
आपको बता दें कि यूआइआइसीएल के ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 (स्पेशलिस्ट) भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2023 से शुरू की थी और आखिरी तारीख 14 सितंबर 2023 निर्धारित की गई थी। इसके बाद पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा 19 अक्टूबर को आयोजित की गई थी, जिसके नतीजे अब घोषित किए गए।