यूपी की 4 यूनिवर्सिटी फर्जी, UGC ने जारी की लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहे चार विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। यूजीसी ने सूची जारी करने के साथ ही विद्यार्थियों को चेताया है कि वे इन संस्थानों में दाखिला न लें। यदि विद्यार्थी इनमें से किसी विश्वविद्यालय में दाखिला लेते हैं तो उनकी डिग्री की स्वीकार्यता नहीं होगी।
यूजीसी की नोटिस में कहा गया है कि छात्रों एवं जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि देश के विभिन्न भागों में स्वत: अभिकल्पित, गैर मान्यता प्राप्त संस्थान कार्यरत हैं जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियमन 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं। इनमें सबसे अधिक दिल्ली में 8, उत्तर प्रदेश में 4, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में 2-2 तथा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं।
UGC ने इन यूनिवर्सिटी को किया फर्जी घोषित
- उत्तर प्रदेश गांधी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद (प्रयागराज)
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो काम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
- नेताजी सुभाष चंद्र बॉस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़,
- भारतीय शिक्षा परिषद,भारत भवन,मटियारी, चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ
देखें लिस्ट…
