UAE First Hindu Temple : अबू धाबी में भी अब भव्य अक्षरधाम मंदिर बनाया जा रहा है। जो मध्य पूर्व में अपनी तरह का पहला मंदिर होगा। BAPS के इस निर्माणाधीन मंदिर के प्रभारी ब्रह्मविहारी दास स्वामी ने कहना है कि ये मंदिर न सिर्फ देश के लिए, बल्कि वैश्विक सद्भाव के लिए भी एक केंद्र के रूप में जाना जाएगा। ये मंदिर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शासकों की उदारता का परिणाम है।
अबू धाबी में बन रहा भव्य अक्षरधाम मंदिर
ये BAPS हिंदू मंदिर वैश्विक सद्भाव के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में जाना जाता है। यहां संयुक्त अरब अमीरात में एक मुस्लिम राजा ने हिंदू मंदिर के लिए भूमि दान की है। इसके साथ ही परिसर का मुख्य वास्तुकार एक कैथोलिक ईसाई है। फाउंडेशन डिजाइनर मलेशिया का एक बौद्ध है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर एक सिख है। यहां कॉम्प्लेक्स बनाने वाले ठेकेदार पारसी हैं। और यहां के निदेशक जैन परंपरा से आते हैं। ये सभी अबू धाबी में बन रहे इस BAPS हिंदू मंदिर की मदद के लिए निस्वार्थ सेवा भाव के साथ चैरिटी में आए हैं। इस मंदिर को सभी लोगों के लिए 14 फरवरी, 2024 को खोल दिया जाएगा।
27 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा मंदिर
इस खूबसूरत मंदिर को बनाने के लिए अब तक 27 एकड़ जमीन दान में दी है। हमारी संस्कृति का मूल सिद्धांत ‘वसुधैव कुटुंबकम’ है। इसलिए हमें पूरे विश्व को एक साथ रखना है। कहा जाता है कि यहीं से 14 प्राचीन सभ्यताओं की प्रेरणादायक मूल्यवान कहानियां ली गई हैं।बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम (BAPS) स्वामीनारायण संस्था के इस निर्माणाधीन मंदिर के प्रभारी ब्रह्मविहारीदास स्वामी ने का कहना है कि अबू धाबी स्थित इस अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन अगले साल फरवरी में होने की उम्मीद है।