मनोरंजन

Tiger 3 Collection Day 4 : India vs NZ सेमीफाइनल का दिखा सलमान की फिल्म पर असर, चौथे दिन डगमगा गए टाइगर के कदम

Tiger 3 Collection Day 4 : सुपरस्टार सलमान खान ने दिवाली पर टाइगर 3 रिलीज कर फैंस को अपनी ओर से तोहफा दिया है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया था। सलमान खान की फिल्म को देखने के लिए लगातार लोग सिनेमाघर जा रहे हैं। हालांकि टाइगर 3 के आगे कई चुनौतियां भी खड़ी हैं। लेकिन टाइगर 3 रेस में लगातार बरकरार है। आज सलमान की फिल्म की रिलीज का पांचवा दिन हैं। ऐसे में फिल्म के चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

चौथे दिन डगमगा गए टाइगर के कदम

पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करने के बाद फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। हालांकि फिल्म ने चौथे दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है। जिसके चलते मेकर्स और स्टार्स थोड़े निराश हो सकते हैं। चौथे दिन यानी बुधवार को सलमान की टाइगर 3 के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनकर सामने आया इंडिया वर्सिज न्यू जीलैंड सेमीफाइनल मैच। मैच के लिए लोगों की दीवानगी सलमान की फिल्म पर थोड़ी भारी पड़ी। जिसका सीधा-सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा।

India vs NZ मैच की वजह से कारोबार में गिरावट

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म टाइगर 3 ने चौथे दिन 20 करोड़ का भी कारोबार नहीं किया। सलमान की फिल्म महज 18.98 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। लेकिन माना ये भी जा रहा है कि अगर कल मैच न होता तो आंकड़े कुछ और ही होते। पिछले चार दिनों में टाइगर 3 का ये सबसे कम कलेक्शन है। पहले दिन फिल्म ने 44.5 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन 59 करोड़ और तीसरे दिन सलमान की फिल्म ने 44 करोड़ का कलेक्शन किा था।

अब तक टोटल कलेक्शन 166.48

यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर 3’ का अब टोटल कलेक्शन 166.48 हो गया है। फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा सबसे जल्दी पार करने वाली लिस्ट में शामिल हो गई है। सलमान की फिल्म ने महज 2 दिन के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। आने वाले दो-तीन दिनों के अंदर ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। हालांकि आने वाला वीकेंड टाइगर और जोया की फिल्म के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button