Stock Market Update : आपको बता दे की 1 फरवरी को शेयर बाजार मे दबाव नजर आया था। जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मे लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करना पद था और आखिरी में लगभग मार्केट सपाट बंद हुए। वित्त मंत्री बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की, लेकिन इसके बाद भी बाजार में मजबूती नहीं आई। हालांकि, कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें बजट की घोषणाओं और कारोबारी गतिविधियों के चलते आज उछाल देखने को मिल सकता है।
Maruti Suzuki
आपको बता दे की इनकम टैक्स में राहत से FMCG और ऑटो सेक्टर के शेयर 1 फरवरी को चमके थे, वह चमक आज भी बरकरार रह सकती है। कुछ ऑटो कंपनियों की मजबूत कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी खबरें भी सामने आई हैं, जिनका असर उसके शेयरों पर पड़ सकता है। मारुति सुजुकी ने बताया है कि जनवरी में उसकी कुल सेल 6.5% बढ़कर 2.12 लाख यूनिट पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस महीने में 1.99 लाख यूनिट पर थी। कंपनी का शेयर इस समय 12,916 रुपये पर उपलब्ध है।
Hero MotoCorp
गौरतलब है की इस दिग्गज ऑटो कंपनी ने भी जनवरी के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस दौरान, कंपनी की कुल बिक्री 2% उछाल के साथ 4.42 लाख यूनिट रही, जो पिछले साल इस महीने में 4.33 लाख यूनिट थी। कंपनी के शेयर शनिवार को उछाल के साथ 4402.15 रुपये पर बंद हुए थे।
TVS Motor
आपको बता दे की टीवीएस के भी जनवरी के बिक्री आंकड़े अच्छे रहे हैं। कंपनी की कुल सेल 17% की बढ़ोतरी के साथ 3.97 लाख यूनिट पर पहुंच गई है। पिछले साल के इसी महीने यह 3.39 लाख यूनिट थी। बजट वाले दिन 1 फरवरी को कंपनी के शेयर उछाल के साथ 2555.10 रुपये पर बंद हुए थे।
Happiest Minds
हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज ने अधिग्रहण की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि वह Gavs Technologies के मिडिल ईस्ट बिजनेस का अधिग्रहण करेगी और इसके 1.7 मिलियन डॉलर में पूरा होने की उम्मीद है। शनिवार को कंपनी का शेयर एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। इसका मूल्य 696.30 रुपये चल रहा है।
ITC
माना जा रहा है कि इनकम टैक्स में राहत से लोगों के हाथ में कुछ ज्यादा पैसे बचेंगे, इससे खपत बढ़ेगी और इससे FMCG कंपनियों को सबसे ज्याद लाभ होगा। यही वजह है कि 1 फरवरी को इस सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में तेजी नजर आई। ITC के साथ-साथ Trent, Avenue Supermart, ITC, Westlife और Zomato के शेयर उछाल के साथ बंद हुए थे। लिहाजा, आज भी इन शेयरों पर नजर बनाए रखें।
(डिस्क्लेमर : यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें किसी भी जोखिम की जिम्मेदारी RepublicNow.in की नहीं होगी )।