व्यापार
Stock Market : आज हुई शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक फिसला, वही निफ्टी 22300 के पास ट्रेड कर रहा, जाने आज के शेयर मार्केट के हाल

Stock Market : शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली देखने को मिल रही। प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे। आपको बता दे की सेंसेक्स करीब 250 अंक फिसलकर 73600 के पास आ गया। वही, निफ्टी भी 60 अंक गिरकर 22,300 के पास ट्रेड कर रहा। निफ्टी में टाटा मोटर्स 3 फीसदी उछलकर टॉप गेनर है। जबकि TCS, HCL Tech, ICICI Bank टॉप लूजर है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 66 अंक गिरकर 73,872 पर बंद हुआ था।