Stock Market : शेयर बाजार गुरुवार को सपाट खुला। बाजार के प्रमुख इंडेक्स दायरे में कारोबार कर रहे। सेंसेक्स 72,250 और निफ्टी 21,900 के लेवल पर ट्रेड कर रहे। निफ्टी 50 में शामिल होने की खबर के बाद श्रीराम फाइनेंस में जबरदस्त तेजी है। निफ्टी में RIL का शेयर सवा फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर है। जबकि बजाज ऑटो टॉप लूजर है। इससे पहले बुधवार को मार्केट में तगड़ा करेक्शन देखने को मिला था। सेंसेक्स 790 अंक नीचे 72,304 पर बंद हुआ था।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG_20240229_092647.jpg)