Shopian Encounter: सुरक्षाबलों ने ढेर किए लश्कर के दो आतंकी, तलाशी अभियान जारी

जम्मू कश्मीर – Shopian Encounter: शोपियां के अलशिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स (X)पर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि, शोपियां के अलसीपोरा इलाके में सोमवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है। आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया जिसके बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई।
लश्कर के दो आतंकी ढेर
कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक के नाम से हुई है, जिसे अबरार के नाम से भी जाना जाता है। ये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Let) का हिस्सा थे। कश्मीर पुलिस के एडीजीपी (Kashmir Police ADGP) ने बताया कि, आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडित दिवंगत संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।
लोगों से सुरक्षाबलों ने की अपील
बता दें कि, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के चलते वहां की आम जनता से अपील की है कि वो ऐसी जगहो से दूर रहें। इससे पहले 4 अक्टूबर को भी सुरक्षबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था। तब सुरक्षबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया था। ये आतंकवादी कुलगाम के ही रहने वाले थे।



