नई दिल्ली – Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान अगर भक्त मां शेरावाली की सच्चे दिल से आराधना करते हैं। तो मां प्रसन्न होकर अपने बच्चों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। लेकिन आप इसकी शुरुआत करने से पहले घर में रखी हुई इन वस्तुओं को हटा दें। क्योंकि अगर आप इन वस्तुओं को नहीं हटाते हैं तो आपको दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वे वस्तुएं?
15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत
इस वर्ष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत हो रही है। दरअसल इस शुभ अवसर का बेसब्री से इंतजार हर साधक करता है। इस वर्ष यह खास शारदीय नवरात्रि पर्व 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। यह पवित्र उपासना का पर्व मां जगदम्बा को समर्पित होता है। नवरात्रि को दौरान मां जगदम्बा की पूजा-अर्चना एवं व्रत आदि करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
नवरात्रि के दौरान इन चीजों का उपयोग ना करें
इस पर्व के संबंध में ज्योतिषों का कहना है कि अगर साधक नवरात्रि के दौरान लहसुन, प्याज का सेवन करते हैं या फिर घर में रखते हैं. तो मां शेरावाली इससे निराश हो सकती हैं। इसी वजह से लोग नवरात्रि के दौरान इन चीजों से परहेज करते हैं। इसलिए नवरात्रि के समय भक्तों को इन चीजों के सेवन करने से बचना चाहिए।
खंडित मूर्तियां
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आपके घर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां हैं तो शारदीय नवरात्रि के पहले उसे घर से हटा दें। क्योंकि यह मूर्तियां आपके घर में वास्तु दोष उत्पन्न कर सकती हैं। इन मूर्तियों का विसर्जन किसी पवित्र नदी में करें।
फटे-पुराने कपड़े
ऐसा माना जाता है कि अगर मां के स्वागत से पहले अगर आपके घरों में मलिनता फैली हुई है, तो मां इससे नाराज हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में घरों में से फटे पुराने कपड़ों को फेंक देना चाहिए।
सूखे फूल
ऐसी मान्यता है कि अगर आपके घर में लंबे समय से सूखे फूल पड़े हुए हैं, तो नवरात्रि से पहले इन्हें घर से बाहर कर दें। क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता है।
बिना उपयोग वाले जूते-चप्पल
ज्योतिषों का कहना है कि आपके घरों में पुराने जूते चप्पल पड़े हैं। जिनका उपयोग आप नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें नवरात्रि से पहले घर से बाहर फेंक दें। क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।