
किंगदाओ (चीन): शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान और चीन को स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत निर्दोष लोगों का खून बहाने वालों को बख्शेगा नहीं और आतंक के खिलाफ उसका एक्शन लगातार जारी रहेगा।
यह बैठक चीन के किंगदाओ शहर में आयोजित की गई थी, जिसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी शामिल हुए। पहुलगाम आतंकी हमले के बाद यह पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री किसी साझा मंच पर आमने-सामने नजर आए।

राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर का भी उल्लेख किया और आतंकवाद के प्रति भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दोहराया। उन्होंने कहा कि,
“कुछ देश आतंकवाद को परोक्ष या अपरोक्ष रूप से समर्थन दे रहे हैं, जो चिंता का विषय है। भारत आतंकवाद के हर रूप का विरोध करता है और इस दिशा में सख्त कार्रवाई करता रहेगा।”

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया को पुनर्संशोधित बहुपक्षवाद (Reformed Multilateralism) की जरूरत है ताकि राष्ट्रों के बीच सहयोग और संवाद के बेहतर तंत्र बनाए जा सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “कोई भी देश, चाहे वह कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, वैश्विक चुनौतियों से अकेले नहीं निपट सकता।”
SCO बैठक का महत्व
SCO एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंच है, जहां क्षेत्रीय सुरक्षा, सहयोग और स्थिरता पर चर्चा होती है। भारत की ओर से लगातार यह प्रयास रहा है कि आतंकवाद जैसे मुद्दों पर वैश्विक सहमति बन सके।
