
SBI PO Prelims Result 2025 : State Bank of India (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को करवाया था। लाखों उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया और अब सभी को अपने SBI PO Result 2025 का इंतजार है। अनुमान है कि बैंक जल्द ही रिजल्ट घोषित करेगा, क्योंकि मेंस परीक्षा सितंबर 2025 में प्रस्तावित है।
SBI PO Result 2025 कहाँ और कैसे जारी होगा?
- रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा।
- उम्मीदवार इसे SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
- रिजल्ट के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा।
कैसे चेक करें SBI PO Prelims Result 2025?
प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर Career सेक्शन में जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
स्टेप 4: सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव कर लें।
क्वालिफिकेशन और कटऑफ
- केवल वही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे, जिन्होंने कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त किए हों।
- इसके बाद ही SBI PO Mains Exam 2025 के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी होंगे।
SBI PO Mains Exam 2025 पैटर्न
मुख्य परीक्षा दो भागों में होगी: ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट।
1. ऑब्जेक्टिव टेस्ट (3 घंटे)
- रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड – 40 प्रश्न
- डेटा एनालिसिस व इंटरप्रिटेशन – 30 प्रश्न
- जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस – 60 प्रश्न
- अंग्रेजी भाषा – 40 प्रश्न
2. डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (30 मिनट)
- इंग्लिश लैंग्वेज में लेटर राइटिंग और निबंध लेखन।
मेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
- अब बहुत कम समय बचा है, ऐसे में उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी प्रैक्टिस तेज करनी चाहिए।
- डेटा एनालिसिस और बैंकिंग अवेयरनेस जैसे सेक्शन पर खास ध्यान दें।
- पिछले सालों के प्रश्नपत्र हल करें और टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें।
“SBI PO Result 2025 जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे लगातार sbi.co.in चेक करते रहें और साथ ही मेंस एग्जाम की तैयारी पर पूरा ध्यान दें।”