भारतीय महिला अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए कानूनी तौर पर पाकिस्तान के एक दूरदराज के गांव में गई थीं। अब दोनों ने मंगलवार (25 जुलाई) को अपर डिर जिले के कोर्ट में शादी कर ली है। इतना ही नहीं, अंजू ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा भी कर लिया और ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया।
दोनों की शादी के बाद उनका पहला वीडियो सामने आया है। दोनों इसमें एक दूसरे के लिए प्यार जताते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियों में गाना दिया गया है ‘दिल तो मासूम है, दिल तो नादान है।’ अपने प्यार के लिए उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में जन्मी और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली 34 वर्षीय अंजू ने अब इस्लाम धर्म अपना लिया। वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर पाक पहुंची थी।
डीर बाला की जिला कोर्ट में की शादी
मोहर्रर सिटी पुलिस स्टेशन के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने दावा किया है कि अंजू और नसरुल्लाह का निकाह हो गया है, वे दोनों डीर बाला की जिला कोर्ट में पहुंचे थे, उनके साथ कुछ पुलिस अफसर, वकील और नसरुल्लाह के परिवार के सदस्य भी थे।
शादी के बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में एक घर में किया गया शिफ्ट
पीटीआई ने मालाकंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद सत्ती के हवाले से कहा कि दोनों का निकाह हो चुका है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में एक घर में शिफ्ट किया गया