देश

PM Modi Uttarakhand Visit: मोदी ने कैलाश दर्शन किए, पूजा कर लिया आशीर्वाद, प्रदेश को 4200 करोड़ की देंगे सौगात

PM Modi Uttarakhand Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री इस दौरान कई विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह पिथौरागढ़ में 4200 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी यहां गुंजी गांव में स्थानी लोगों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही वह आईटीबीपी (ITBP) और बीआरओ (BRO) के जवानों से भी मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी जागेश्वर धाम जाएंगे और यहां पर पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम सबसे पहले भारत-चीन सीमा से लगे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के आखिरी गांव गुंजी (Pithoragarh) का भ्रमण करेंगे।

कैलाश के दर्शन

पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां सबसे पहले आदि कैलाश (Kailash) के दर्शन किए। उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की। पीएम मोदी आज सुबह 6 बजे बरेली स्थित वायुसेना के त्रिशूल एयरबेस पर पहुंचें, यहां से वह हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश के दर्शन के लिए रवाना हुए। लगभग दोपहर के 2.38 बजे पीएम मोदी पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी यहां पर कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह नैनी सैनी से हेलीकॉप्टर लेकर सीधा बरेली के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गुंजी गांव में चहल-पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर डीएम रीना जोशी से जनसभा की तैयारियों से संबंधित जानकारी ली और समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह स्थान बहुत ही पवित्र है यहां पर स्वामी विवेकानंद ने योगसाधना की थी। प्रधानमंत्री मोदी यहां आएंगे तो निश्चित ही उनको यहां से एक अलग ऊर्जा मिलेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो यहां भ्रमण पर आने वाले हैं। उनके प्रस्तावित दौर को लेकर इन दिनों सीमावर्ती गांवों में चहल-पहल बढ़ गई है। कृषि मंत्री ने कहा है कि जनसभा की तैयारी में किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं रहनी चाहिए।

पर्यटन स्थलों की सुधर रही दशा

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए नेपाल सीमा पर कड़ा पहरा होगा। पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल के क्षेत्र में 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे। पीएम के दौरे ने पर्यटन स्थलों की दशा सुधारने का काम किया है। जिला मुख्यालय से लेकर ज्योलिकांग तक प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। पार्वती मंदिर में सजाने का कार्य भी चल रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों के गांवों की सूरत बदलेगी। पीएम के दौरे को लेकर सीमावर्ती गांवों के लोगों को विकास की उम्मीद भी जगी है। आमजन का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button