राजनीतिराजस्थान

PM Modi Jodhpur Visit : PM मोदी ने जोधपुर को दी 5000 करोड़ की सौगात, विकास कार्यों की रखी आधारशिला

जोधपुर – PM Modi Jodhpur Visit : पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य राजस्थान के दौरे पर हैं। गुरुवार को जोधपुर पहुंच कर उन्होंने जिले को 5 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल की आधारशिला रखी। साथ ही साथ उन्होंने जोधपुर एम्स के ‘ट्रॉमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर’, राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी, हॉस्टल और मैस का और आईआईटी जोधपुर के एक फेज का भी लोकार्पण किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “राजस्थान में 2014 तक 600 किलोमीटर रेल पटरियों का विद्युतीकरण हुआ था। पिछले 9 सालों में 3700 किलोमीटर से अधिक रेल पटरियों का विद्युतीकरण किया गया है। डीजल इंजन वाली ट्रेनों की जगह, इलेक्ट्रिक इंजन इन पटरियों पर ट्रेनें चलेंगी। इससे राजस्थान में प्रदूषण कम होगा और यहां की हवा भी सुरक्षित रहेगी।”

लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रत्येक पर्यटक एक बार जोधपुर जरूर आना चाहता है। बीते दिनों जोधपुर में हुई जी-20 बैठक की तारीफ दुनिया भर के मेहमानों ने कीम हर कोई रेतीले धोरों, मेहरानगढ़ किले और जसवंत थाड़ा को जरूर देखना चाहता है। भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां प्राचीन भारत का गौरव दिखता है और भारत की वीरता, समृद्धि और संस्कृति झलकती है। कुछ समय पहले जोधपुर में G20 की बैठक हुई थी। दुनिया भर से आए मेहमानों ने इसकी सराहना की थी। चाहे हमारे देश के लोग हों या विदेशी पर्यटक, हर कोई कम से कम एक बार सनसिटी जोधपुर देखने जरूर आना चाहता है।”

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button