
नई दिल्ली – PM Internship Scheme 2025 : ग्रेजुएशन पास कर इंटर्नशिप का मौका ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ने पीएम इंटर्नशिप योजना मे रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया था। नए शेड्यूल के मुताबिक, अब इंच्छुक उम्मीदवार मार्च के अंत तक पीएम इंटर्नशिप में शामिल हो सकते हैं। पीएम इंटर्नशिप में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in. पर जाना होगा। इससे पहले इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च थी।
इन सेक्टर में कर सकते हैं इटर्नशिप
बैंकिंग, रक्षा, विनिर्माण, शिक्षा, कृषि, सॉफ्टवेयर विकास, तेल, गैस, ऊर्जा, धातु, FMCG, दूरसंचार आदि सहित अलग-अलग फील्ड में इंटर्नशिप के मौके मिलेंगे।
कौन कर सकता है अप्लाई?
पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को हाई स्कूल या आगे की माध्यमिक शिक्षा पूरी करनी होगी। उनके पास BA, BSc, B.Com, BCA, BBA, या B. Pharma जैसे क्षेत्र में डिग्री या ITI प्रमाणपत्र या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा भी होना चाहिए। इसके अलावा, आवेदन करते समय आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
क्या लगेंगे डाक्यूमेंट?
पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने वाले आवेदक को आधार कार्ड, एजुकेशन के सर्टिफिकेट (जैसे- हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन के डिग्री) और साथ ही हाल ही में ली गई फोटो आवेदन फॉर्म भरते समय अपलोड करनी होगी।
कैसे होगा सेलेक्शन?
इस इंटर्नशिप योजना में उम्मीदवारों का सेलेक्शन उम्मीदवारों के प्राथमिकता और कंपनियों के जरूरत पर होगी। वहीं, इस योजना में 1 लाख लोगों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।
ऐसे करे आवेदन?
पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in. पर जाएं।
- फिर ‘PM Internship Scheme 2025 registration forms’ पर क्लिक करें।
- अब खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं।
- इसके बाद अकाउंट में लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और एक कॉपी प्रिंट कर रख लें।