नई दिल्ली – Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों की ओर से हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बीते दिनों नरमी देखने को मिली थी, इसके बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कच्चे तेल का भाव इन दिनों 90 डॉलर के नीचे आ गया है लेकिन इसके बाद भी राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपको बताते चलें, पिछले करीब 18 महीने से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई नहीं किया गया है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर
दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीते दिनों की तरह ही कई बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। देश की राजधानी दिल्ली में बात करें तो बीते दिनों की तरह आज भी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपए है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.37 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर है।
गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बीते कई दिनों से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल का रेट हर राज्य में अलग-अलग होता है क्योंकि हर राज्य की सरकार पेट्रोल-डीजल पर अपना टैक्स लगाती है।
SMS से जानें अपने शहर का रेट
अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें।