Pakistan Train HiJack : पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हुई हाईजैक, बलूच लिबरेशन आर्मी ने बंधक बनाए 100 से ज्यादा यात्री

Pakistan Train HiJack : पाकिस्तान में उग्रवादियों ने यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया और ट्रेन को हाईजैक कर लिया। आतंकियों के हमले में छह पाकिस्तानी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है और ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया है। डॉन न्यूज ने सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से बताया कि ट्रेन पर हमला बोलन जिले में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर हुआ है। रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने कहा कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन जाफर एक्सप्रेस में करीब 500 यात्री सवार थे। ट्रेन में सवार सुरक्षा गार्डों ने जवाबी गोलीबारी की।
100 से ज्यादा लोग बनाए गए बंधक
एक बयान में, उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने ट्रेन से सुरक्षा बलों सहित लोगों को बंधक बना लिया है। बीएलए ने दावा किया कि उसने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया और उसके ऑपरेशन में 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए। उसका कहना है कि बंधक बनाए गए लोगों में सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।
यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों को ‘आपातकालीन उपाय’ करने के निर्देश दिए हैं। हथियारबंद बलोच लिबरेशन आर्मी के आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में रोक लिया है। यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रांतीय सरकार के एक बयान में कहा गया है कि सिबी अस्पताल में इमर्जेंसी घोषित की गई है और एंबुलेंस तथा सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रिंद ने कहा कि चट्टानी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बयान में आगे कहा गया है कि रेलवे विभाग ने बचाव कार्य शुरू कर दिए है।