देशनई दिल्लीविदेश

Canada के लोगों को भारत में No Entry, मोदी सरकार ने वीजा सेवाएं कीं सस्पेंड, फैसले से पंजाब में टेंशन

नई दिल्ली – भारत और कनाडा के बीच लगातार तल्खी बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से कनाडा सरकार लगातार ऐसे कदम उठा रही है, जिससे भारत के साथ रिश्ते खराब हो रहे हैं।

इस बीच ताजा घटनाक्रम में भारत सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा (Indian Visa Services Suspend) सस्पेंड कर दी है। इस फैसले के बाद फिलहाल कनाडा से लोग भारत नहीं आ सकेंगे।

कनाडा के रुख पर लिया फैसला 

जानकारी सामने आ रही है कि कनाडा सरकार के भारत विरोधी रुख को देखते हुए भारतीय वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं। यह सेवा कब तक निलंबित रहेगी? 

वेबसाइट के जरिये पहले ही दी थी जानकारी
 
ऑनलाइन वीज़ा आवेदन केंद्र (बीएलएस इंटरनेशनल) ने ताजा जानकारी दी है कि परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।
बृस्पतिवार को दोपहर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची  पत्रकार वार्ता में जानकारी दी है कि फिलहाल कनाडा से लोग भारत नहीं आ सकेंगे। कनाडा के लोगों को भारत के लोगों को वीजा नहीं दिया जाएगा।

अरविंदम बागची ने पत्रकारों से कहा

अरविंदम बागची ने पत्रकारों को जानकारी दी कि हां, हमने कनाडा सरकार को सूचित किया है कि हमारी पारस्परिक राजनयिक उपस्थिति में ताकत में समानता होनी चाहिए। उनकी संख्या कनाडा में हमारी तुलना में बहुत अधिक है। मुझे लगता है कि इसमें कमी होगी।
वहीं, बुधवार को ही भारतीय सरकार की ओर से एडवाइज़री जारी की गई थी कि कनाडा में रह रहे भारतीय ऐसी जगहों पर नहीं जाएं जहां पर उन पर हमले होने की संभावना है  इस बीच बृहस्पतिवार को देशवासियों को कनाडा न जाने की सलाह दी गई है।

अकाली दल के अध्यक्ष एवं सांसद सुखबीर सिंह बादल ने कहा

उधर, अकाली दल के अध्यक्ष एवं सांसद सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि आज भारत और कनाडा के संबंधों जिस तरह के बन गए हैं, इससे बहुत ज्यादा असर भारत के नागरिकों पर पड़ने लगा है क्योंकि कनाडा में सबसे ज्यादा हिन्दुस्तानी रहते हैं।

पंजाब के बहुत से लोग वहां हैं। पिछले 2 दिनों में पंजाब में लोग बहुत ज्यादा घबराए हुए हैं। भारत सरकार से अनुरोध करता हूं जल्द से जल्द इसका कोई समाधान निकाले।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button