नई दिल्ली – National Creator Award 2024 : राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार 2024 समारोह का आयोजन दिल्ली स्थित भारत मंडपम में किया गया। आपको बता दे कि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने युवा प्रतिभाओं को नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित किया साथ ही सम्मान समारोह में युवाओं को संबोधित भी किया। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि “ये पहला ऐसा अवार्ड जो शायद आने वाले दिनों में बहुत प्रमुख स्थान लेना वाला है। ये इस नए युग को ऊर्जा से भर रहा है। रचनात्मकता को सम्मान देना और समाज के रोजमर्रा जिंदगी के प्रति जो संवेदनशीलता है उसको सम्मान करने का ये अवसर है। भविष्य में ये अवार्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा बनेगा। आज जिन्हें ये अवार्ड मिले मैं उन्हें बधाई देता हूं।”
इन लोगों को किया गया सम्मानित
- सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर- अमन गुप्ता
- बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित
- बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन
- बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय
- बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयानपुरिया
- बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख
- बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह
- मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बउवा)
- मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा
- हेरिटेज फैशन आइकन- जाह्नवी सिंह
- स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे
- बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी
- फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी
- बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स
- कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
- बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी
- फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे
- डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)
- बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी
- मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर- लक्ष्य डबास
- न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड- अभि और नियू
“शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है”
पीएम मोदी ने कहा, ”आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है। शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक माने गए हैं। हमारे शिव नटराज हैं। शिव के डमरू से माहेश्वर सूत्र प्रकट हुए हैं। शिव का तांडव लय सृजन की नींव रखता है। मैं आपको और सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।”
“अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, लेकिन मैं पहली बार देख रहा हूं कि यहां मौजूद पुरुष भी तालियां बजा रहे हैं। मैं उन सभी बेटियों को बधाई देता हूं जिन्हें आज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है। मैं देश और दुनिया की महिलाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
“अगली शिवरात्रि पर मैं ही कार्यक्रम करूंगा”
पीएम मोदी ने कहा, “अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगली शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” क्या हम ऐसा कंटेंट और ज्यादा बना सकते हैं, जो यूथ में ड्रग्स के नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता लाए? हम समझा सकते हैं कि युवाओं के लिए नशा कूल नहीं है।”