
मध्यप्रदेश – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार 27 सितंबर को मध्य प्रदेश के रीवा में रैली को संबोधित करते हुए महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।
मध्य प्रदेश में समाजवादी विचारधारा की आवश्यकता
इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सपा पिछले कई सालों से चुनाव लड़ रही है। मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने काम किया है। इसलिए यहां समाजवादी विचारधारा की आवश्यकता है। यहां प्रदेश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, महंगाई एवं अन्याय बढ़ा है। हमें पूरा उम्मीद है कि सपा इस बार यहां से अधिक सीटें जीतेगी।
विधानसभा चुनाव को भी देश का ही चुनाव समझें
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग इस विधानसभा चुनाव को भी देश का ही चुनाव समझें। आपका यह वोट आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक मैसेज देने का काम करेगा। भाजपा के लोग झूठे हैं। जो सिर्फ वादा करते हैं, उसे पूरा नहीं करते। बीजेपी ने कहा गया था कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन महंगाई दोगुनी हो गई। आज बीजेपी के राज में देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार इतने वर्षों से सत्ता में है, फिर भी यहां के लोगों के लिए रोजगार का कोई उपाय नहीं किया।
बीजेपी को सनातन का असल मतलब नहीं पता
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए सनातन धर्म के मामले पर कहा कि बीजेपी के नेताओं को सनातन का असल मतलब ही नहीं पता है। बीजेपी यह समझती है कि जो उनको वोट दे रहे हैं, वह सभी सनातनी है और जो उन्हें वोट नहीं दे रहें हैं वे सनातनी नहीं है।
समाजवादी पार्टी 20% महिलाओं को देगी टिकट
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हम अपनी माताओं एवं बहनों से कहना चाहते हैं कि अगर हमारी कोई मां, बेटी या संगठन की कोई पदाधिकारी महिला हैं। जिन्होंने अपने क्षेत्र में काम किया है, तो समाजवादी पार्टी 20% महिलाओं को टिकट देकर उनको मौका देगी।