Mahakumbh : कुंभ मेला क्षेत्र में वनवे सिस्टम लागू, वाहनों पर लगी रोक, महाकुंभ भगदड़ के बाद सरकार ने किए 5 बड़े बदलाव?

Mahakumbh : महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घटना के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी तरह से एक्शन मे है। मेला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।
नो-व्हीकल जोन घोषित
आपको बता दे की पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। सभी व्हीकल पास रद्द कर दिए गए हैं, यानी अब मेला क्षेत्र में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
वन-वे रूट लागू
आपको बता दे की श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रास्तों को वन-वे कर दिया गया है। एक रास्ते से श्रद्धालुओं को स्नान के बाद दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम और भगदड़ की संभावना कम हो सके।
वाहन प्रवेश पर रोक
गौरतलब हैँ की प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को मेला क्षेत्र की सीमा पर रोका जा रहा है। आपको बता दे की 4 फरवरी तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। वही शाम 5 बजे के बाद बीच-बीच में वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।
सरकार का ट्रैफिक प्लान
शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह केवल कुछ विशेष वाहनों को ही प्रवेश की दी जाएगी।