Loksabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 साल बिना छुट्टी लिए देश की सेवा की – अमित शाह

नई दिल्ली – Loksabha Election 2024 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान में पाली लोकसभा क्षेत्र के भोपालगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ‘बंपर’ मतदान हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि वोट डालने के बाद लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते हुए बाहर आते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 साल में बिना छुट्टी लिए देश की सेवा की है।
लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के मतदान
गौरतलब है कि यह रैली ऐसे समय में हुई जब राजस्थान की 25 में से 12 लोकसभा सीट पर मतदान चल रहा था। पाली लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। शाह ने कहा कि हवाई अड्डे पर मुझे अधिकारियों ने बताया कि गर्मी का ग्राफ बहुत ऊपर जा रहा है। मैंने हवाई अड्डे के अधिकारियों को बताया कि गर्मी का ग्राफ जितना ऊपर जाएगा, भाजपा की सीट का ग्राफ भी उतना ही ऊपर जाने वाला है।
पहले चरण में देशभर में हुए बंपर मतदान
शाह ने कहा, ‘पहले चरण के मतदान में देशभर में बंपर मतदान हो रहा है। और जो जाता है …मोदी- मोदी के नारे लगाते हुए बाहर आता है।’ शाह ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक से डरती थी।
पीएम मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर का निर्माण
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को जब प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण मिला। तब वह उसमें भी नहीं गई। उसे अपने वोट बैंक से डर लगता है, वह अल्पसंख्यकों के वोट बैंक से डरती हैं, लेकिन हम नहीं डरते हैं।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम जन्मभूमि मामले को वर्षों तक लटकाए रखा और जब मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो राम मंदिर का निर्माण हुआ।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
ओबीसी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने इस देश को सुरक्षित किया है, मोदी जी ने इस देश को समृद्ध करने का काम किया है। सबसे बड़ा काम मोदी जी ने किया है तो मेरे पिछड़े समाज के सभी भाइयों-बहनों को सम्मान देने का काम किया है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी के सिलसिले में… काका साहेब कालेलकर कमीशन की रपट, मंडल कमीशन की रपट… सबका विरोध किया।
पीएम मोदी 23 साल से बिना किसी छुट्टी के की देश की सेवा
उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया। 37 फीसद सांसद ओबीसी हैं, 27 मंत्री ओबीसी हैं और प्रधानमंत्री स्वयं ओबीसी हैं। ये राहुल बाबा ओबीसी की बात करते हैं। शाह ने कहा कि मोदी पिछले 23 साल से बिना किसी छुट्टी के देश सेवा कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हर तीन महीने में विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं।
सोच समझकर वोट देने की अपील
आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव में लोगों से सोच समझकर वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा आगे कहा की अब जब पूरे देश का प्रधानमंत्री बनाना है, तब प्रत्याशी को ढंग से देख कर वोट डालिए। दो लोग हैं, एक ओर 23 साल से छुट्टी लिए बगैर भारत माता की सेवा करने वाला नरेंद्र मोदी हैं और दूसरी ओर हर तीन महीने में थाईलैंड और विदेश में छुट्टी मनाने वाले राहुल बाबा हैं।’
ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा
उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया। 37 फीसद सांसद ओबीसी हैं, 27 मंत्री ओबीसी हैं और प्रधानमंत्री स्वयं ओबीसी हैं। ये राहुल बाबा ओबीसी की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी पिछले 23 साल से बिना किसी छुट्टी के देश सेवा कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हर तीन महीने में विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं।