लखनऊ – Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा देश के सबसे बड़े राज्य जहाँ से सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें आती है वहां यानी यूपी में तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है और रणनीतियां बनानी शुरू कर दी है। बता दें कि संघ, सरकार और संगठन तीनों मिलकर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर कमल खिलाने के लिए राजधानी लखनऊ में कल से दो दिनों तक बैठक कर नई रणनीति पर मंथन करेंगे।
गौरतलब है कि कल से दो दिन तक बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक शुरू होने जा रही है यह बैठक 19 और 20 सितंबर को लखनऊ के निराला नगर में शुरू होगी। जानकारों की मानें तो समन्वय बैठक में बसपा के कोर वोटर दलित वोट बैंक पर संघ और संगठन विस्तार से चर्चा करेगी। इस बैठक में संघ की तरफ़ से संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले शामिल होंगे। वहीं संघ की ओर से बीजेपी का काम देख रहे सर कार्यवाह अरुण कुमार भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर में कल दोपहर 1 बजे से शुरू होगी।
इन मुद्दों पर होगी बैठक
इस बैठक में बीजेपी की तरफ़ से प्रदेशाध्यक्ष भूपेश चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि 26 सितंबर से शुरू होने वाले बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर भी एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी। साथ ही नए वोटर बनाने के अभियान में किससे कैसे संघ संगठन के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाएँ इस पर भी मंथन किया जाएगा और साथ ही संघ और संगठन के आगामी संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत के तीन दिवसीय लखनऊ दौरे को लेकर भी चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि मोहन भागवत के दौरे के दौरान संघ और संगठन दोनों चल रहे अभियानों को लेकर अपनी एक विस्तृत रिपोर्ट भी पेश करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी भी होंगे शामिल
इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण सत्र शाम पाँच बजे से शुरू होगा। जिसमें संघ और सरकार में समन्वय को लेकर एक सत्र बुलाया गया है। इसमें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ सरकार के कुछ वरिष्ठ मंत्री भी शामिल होंगे। इस सत्र में किस तरीक़े से प्रधानमंत्री मोदी के पिछले 9 साल में किए गए कार्यों को दलित और आदिवासी बस्ती तक पहुंचाया जा सके इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी।
भूपेंद्र सिंह चौधरी पहुंचे दिल्ली
गौरतलब है कि आगामी दो दिवसीय संघ, सरकार और संगठन की बैठक को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज दिल्ली पहुँचे हैं। वहाँ राष्ट्रीय महामंत्री संगठन एस बीएल संतोष और कई बड़े नेताओं से मुलाक़ात भी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसमें एमएलसी की ख़ाली सीट के साथ निगम और आयोगों के ख़ाली पदों पर नियुक्तियां और प्रदेश में होने वाली संघ और सरकार की समन्वय बैठक को लेकर भी चर्चा की जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2014 से शुरू हुआ उत्तर प्रदेश में बीजेपी का विजय रथ 2024 में जारी रह पाता है या नहीं ? हालाँकि संघ,सरकार और संगठन में समन्वय को लेकर कई बार पहले भी बैठकें हो चुकी है मगर आगामी बैठक मिशन 2024 के चुनाव के लिहाज़ से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।