
हर दिन की शुरुआत हो, तो सबसे पहले देश-दुनिया की अहम ख़बरों से होनी चाहिए। आज, 1 जुलाई 2025 को भी कई बड़े घटनाक्रम सामने आए, जिनका सीधा प्रभाव हमारे समाज, राजनीति, विदेश नीति और सुरक्षा तंत्र पर पड़ा है। आइए जानते हैं आज की 20 बड़ी खबरें एक नजर में,
1. तेलंगाना: केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, 12 की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी
हैदराबाद के पास एक फार्मा प्लांट में हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 34 लोग घायल हैं। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
2. गाजा में इजरायली हमला, भोजन मांग रहे नागरिकों पर फायरिंग, 67 लोगों की मौत
गाजा पट्टी में एक बार फिर हिंसा ने कहर बरपाया है। इजरायली सेना के हमले में 67 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर आम नागरिक बताए जा रहे हैं।
3. दिल्ली की महिला पेंशन योजना में गड़बड़ी, 60 हजार से अधिक लाभार्थी निकले अयोग्य
दिल्ली सरकार की पेंशन योजना में बड़ी अनियमितता सामने आई है। जांच में पाया गया कि 60,000 से ज्यादा महिलाएं अयोग्य होते हुए भी योजना का लाभ उठा रही थीं।
4. भारत में जल्द शुरू होगी Starlink सेवा, डिजिटल कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम
एलन मस्क की कंपनी Starlink भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी में है। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों को भी हाई-स्पीड इंटरनेट मिलने की उम्मीद है।
5. भाजपा में बदलाव की बयार, जेपी नड्डा की जगह नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश तेज
भारतीय जनता पार्टी संगठन में बदलाव की ओर बढ़ रही है। कई राज्यों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं, अब राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा बदलाव संभावित है
6. दलाई लामा का बड़ा बयान: मेरा उत्तराधिकारी चीन में नहीं जन्मेगा
90 वर्ष के हो रहे दलाई लामा ने स्पष्ट किया कि उनका उत्तराधिकारी चीन में नहीं बल्कि किसी और देश में जन्म ले सकता है। अमेरिका और भारत की भूमिका को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया।
7. अमेरिका का बयान: PM मोदी हमारे लिए महत्वपूर्ण साझेदार, भारत का बढ़ा कूटनीतिक कद
व्हाइट हाउस ने भारत को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अहम सहयोगी बताया है। अमेरिका ने पीएम मोदी के साथ घनिष्ठ संबंधों की भी सराहना की है।
8. जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, POK से भेजा गया था गाइड
जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों की घुसपैठ के प्रयास को नाकाम किया गया है। आरिब नामक गाइड कई बार इलाके की रेकी कर चुका था।
9. तेजप्रताप यादव का ‘पारिवारिक रिश्ता’ बयान, अनुष्का से मिलने बाइक से पहुंचे
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव अनुष्का नाम की महिला से मिलने बाइक पर पहुंचे और सात घंटे वहीं रुके। मीडिया के सवालों पर उन्होंने जवाब देने से इंकार किया।

10. भारत में बनेगा बंकर बस्टर बम, 100 मीटर गहराई तक कर सकेगा वार
DRDO अब अमेरिका जैसे बंकर बस्टर बम पर काम कर रहा है, जो 80-100 मीटर जमीन के नीचे तक लक्ष्य भेदने में सक्षम होगा।
11. JNU स्टूडेंट नजीब केस बंद, अदालत ने CBI को दोषी नहीं ठहराया
दिल्ली की अदालत ने नजीब अहमद लापता मामले में CBI को क्लीन चिट दे दी है। कोर्ट ने कहा कि एजेंसी ने हर संभव प्रयास किए।
12. अब ट्रेन टिकट 8 घंटे पहले होगा कन्फर्म, रेलवे लाएगा नया चार्ट सिस्टम
रेलवे ने टिकटिंग प्रणाली में बदलाव करते हुए घोषणा की है कि अब यात्रियों को ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले टिकट की स्थिति पता चल सकेगी।
13. यूपी में आतंकी साजिश नाकाम, दलित किशोरी को केरल ले जाकर बनाना चाहते थे आतंकी
उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। दो आरोपियों ने एक दलित किशोरी को केरल ले जाकर आतंकवादी बनाने की योजना बनाई थी।
14. बांग्लादेश में हिंदू महिला से दुष्कर्म पर बवाल, सड़कों पर उतरे लोग
हिंदू महिला से दुष्कर्म की घटना के बाद बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। लोगों ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
15. यूपी में ईरानी पोस्टर विवाद, पुलिस ने हटवाए अयातुल्ला खामेनेई के पोस्टर
उत्तर प्रदेश के कुछ घरों के बाहर ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई के पोस्टर लगाए गए थे, जिन्हें पुलिस ने हटवा दिया है और जांच शुरू की है।

16. ब्राजील को भाया भारत का ‘आकाश डिफेंस सिस्टम’, बातचीत शुरू
प्रधानमंत्री मोदी की आगामी ब्राजील यात्रा से पहले दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को लेकर बातचीत तेज हो गई है।
17. भीम आर्मी के 51 कार्यकर्ता गिरफ्तार, कल किए थे उपद्रव
कल हिंसा में शामिल रहे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। सभी को कान पकड़ कर माफी मांगते हुए देखा गया।
18. U19 क्रिकेट: इंग्लैंड ने भारत को एक विकेट से हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए U19 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर पिछली हार का बदला ले लिया।
19. तेलंगाना धमाके में घायलों की हालत गंभीर, CM ने भी की निगरानी
घायलों को हैदराबाद के बड़े अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है। राज्य सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
20. डिजिटल भारत की दिशा में एक और कदम, Starlink सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद
देश के कोने-कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने के लिए Starlink बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है। इससे ग्रामीण इलाकों को डिजिटल सुविधा मिलेगी।