जानिए कब रिलीज होगा Tiger 3 का Teaser, क्या शाहरुख और सलमान को साथ देखेंगे दर्शक

नई दिल्ली – Tiger 3 Teaser : फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ सलमान खान की ‘टाइगर-3′ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं किसी का भाई, तो किसी की जान’ के बाद सलमान खान जल्द ही कटरीना कैफ के संग ‘टाइगर-3’ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर-3’ दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने वाली है। तो हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म का टीजर जल्द ही ऑडियंस के सामने आएगा।
जल्द ही रिलीज होगा ‘टाइगर-3’ का टीजर
आपको बता दें कि सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं, इसलिए ‘टाइगर-3’ की सफलता उनके लिए बेहद ही जरूरी है। तो ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के दबंग खान जल्द ही अपनी स्पाई यूनिवर्स फिल्म के प्रमोशन में बहुत ही व्यस्त हो सकते हैं।
बता दें कि इतना ही नहीं, बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान-कटरीना कैफ स्टार ‘टाइगर-3’ का टीजर अगले कुछ दिनों में ऑडियंस के सामने आ सकता है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि विकी कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के साथ थिएटर में टाइगर-3 का टीजर भी अटैच हो सकता है। फिलहाल फिल्म के टीजर पर यश राज की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं हुई है।
तो वहीं टाइगर-3 को मिलेगा ‘पठान’ का साथ
बता दें कि ‘टाइगर-3’ में सलमान खान और कटरीना कैफ के दमदार एक्शन के साथ शानदार लोकेशन और केमिस्ट्री के अलावा लोगों को करण-अर्जुन की जोड़ी भी देखने को मिल सकती है। दरअसल जानकारी के लिए बता दें कि शाह रुख खान की ‘पठान’ सलमान खान की ‘टाइगर-3’ का क्रॉसओवर है। तो ऐसे में शाह रुख खान फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे।
दरअसल, जवान के बाद अब सलमान खान की टाइगर-3 ही है, जिससे फैंस को बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है। साथ ही सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म का पहला लुक सामने आते ही फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए है।