Jawan: से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे शाहरुख,क्या ‘जवान’ तोड़ पाएगी ‘पठान’ की कमाई का रिकॉर्ड?

नई दिल्ली – : साल 2023 की शुरुआत शाहरुख खान की धमाकेदार फिल्म पठान से हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक की कमाई की। शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए। वहीं अब पठान के बाद 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) रिलीज होगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है और इस बीच फिल्म के बजट को लेकर अपडेट आया है।
शाहरुख खान ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म ‘पठान’ डिलीवर की। स्क्रीन पर उनका जादू कुछ ऐसा चला जैसे चार दिन में किंग खान ने चार साल की दूरी मिटा दी। न सिर्फ डॉमेस्टिक कलेक्शन में बल्कि इंटरनेशनल मार्किट में भी यह फिल्म शाह रुख खान की हाईएस्ट ओपनर में से एक बनी। ‘पठान’ के बाद फैंस को अब ‘जवान’ का इंतजार है, जिसकी रिलीज में सिर्फ 18 दिन का वक्त बचा है।
शुरू हो चुकी है ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग
जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग ओवरसीज मार्किट में शुरू हुई है और वहां इसे काफी शानदार रिस्पांस मिल रहा है। जवान के लिए एडवांस बुकिंग अमेरिका, यूएई, ओमान, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में शुरू हो गई है। दूसरे देशों में भी पठान की एडवांस बुकिंग जल्द शुरू होगी। इसी सिलसिले में इंडिया में भी किंग खान की फिल्म की एडवांस बुकिंग बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है।
पहले दिन संभावना है इतना कमाएगी फिल्म
‘जवान’ न सिर्फ इंडिया में बल्कि ओवरसीज मार्किट में भी टिकट सेल्स का बड़ा बिजनेस है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन शाह रुख खान और नयनतारा स्टारर यह फिल्म 50 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। शुरुआती अनुमान को देखते हुए कहा जा सकता है कि ‘जवान’ इंटरनेशनल मार्किट में अच्छी ओपनिंग लेगी। यूएस में फिल्म के 4800 टिकट्स बिक चुके हैं।
जल्द आ जाएगा ट्रेलर
‘जवान’ का प्रीव्यू महीनों पहले आउट हो चुका है। फैंस को ट्रेलर का इंतजार है, जो कि जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस बीच फिल्म के दो गाने- ‘जिंदा बंदा’ और ‘चलेया’ रिलीज हो चुके हैं। फिल्म 7 सितंबर को दुनियाभर में स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।
300 करोड़ है जवान का कुल बजट
जवान, शाहरुख खान के करियर की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान का बजट 300 करोड़ रुपए है। इससे पहले रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान का बजट करीब 250 करोड़ रुपए था। यानी जवान के साथ ही शाहरुख ने अपने ही करियर की सबसे महंगी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
7 सितंबर को रिलीज होगी शाहरुख की जवान
बता दें कि जवान के पहले सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ को शूट करने में 15 करोड़ रुपए का खर्च आया था। गाने में शाहरुख खान के साथ एक हजार फीमेल डांसर्स नजर आई थीं। ये गाना चेन्नई में शूट हुआ था। जवान के पोस्टर से लेकर प्रिव्यू तक पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है और हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए बेचैन है विदेशो में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जवान 7 सितंबर को रिलीज होगी और ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि ये पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।