देशनई दिल्लीमहाराष्ट्रव्यापार
IT Raid On Parle-G : इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, Parle-G के कई ठिकानों पर मारा छापा

IT Raid On Parle-G : इनकम टैक्स विभाग ने पारले ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की है. इनकम टैक्स विभाग की टीम मुंबई में कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
दस्तावेजों की जांच में जुटी टीम
आयकर विभाग की फॉरेन असेट यूनिट और मुंबई की इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग ने पारले कंपनी पर छापा मारा है। हालांकि, यह छापेमारी क्यों हो रही है, इसके पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है. फिलहाल, आयकर विभाग कंपनी के दस्तावेजों की जांच कर रहा है.
1929 में शुरू हुई थी कंपनी
पारले-जी बिस्कुट के इतिहास पर नजर डालें, तो इसकी शुरुआत साल 1929 में हुई थी. माना जाता है कि कंपनी ने अपना नाम मुंबई के विले-पार्ले से लिया था. 1938 में कंपनी ने पारले-ग्लूको नाम से बिस्कुट बनाने का काम शुरू किया था. उस समय इस बिस्कुट की लोकप्रियता लोगों के बीच काफी बढ़ गई थी. हालांकि, आजादी के बाद कुछ समय के लिए इसका उत्पादन रोक दिया गया था.