Israel-Hamas War : फिलीस्तीन ने महात्मा गांधी का जिक्र कर भारत से की अपील, तो इजरायल के पीएम ने दे दी चेतावनी

Israel Hamas War: इजरायल- फिलीस्तीन के बीच में युद्ध (Israel Palestine War) का आज पांचवां दिन है। हर बीतते दिन के साथ जंग तेज होती जा रही है। अब तक 3000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हमास के हमलों का इजरायल मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। गाजा में इजरयाली सैनिक हमास के आतंकियों की तलाशी कर रहे हैं। इस बीच इजरायल ने हमास से गाजा बॉर्डर के कुछ क्षेत्रों से कंट्रोल वापस लेने का दावा किया है।
फिलीस्तीन ने भारत से की खास अपील
इस बीच फिलीस्तीन राजदूत अदनान अबु अलहैजा (Adnan Abu Alhaija) ने भारत से अपील की है। उन्होंने कहा है कि भारत संकट को कम करने में भूमिका निभा सकता है। उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘ फिलीस्तीन के साथ भारत की एकजुटता महात्मा गांधी के समय से चली आ रही है। बढ़ते वैश्विक कद और पश्चिम एशिया के सभी प्रमुख पक्षों पर प्रभाव से भारत इजराइल-हमास के बीच के संकट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की स्थिति में है।
इजरायल के पीएम ने दी चेतावनी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि ‘इजरायल ने युद्ध को शुरू नहीं की लेकिन इसे खत्म जरूर करेगा। इजरायल युद्ध नहीं चाहता था, यह हमारे ऊपर क्रूर तरीके से थोपा गया। मिली जानकारी के मुताबिक, इजराइल ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में लगभग 3,00,000 सैनिक जुटाए हैं।
‘ISIS की तरह है हमास’- पीएम नेतन्याहू
वहीं, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की तुलना आईएसआईएस से कर दी है। उन्होंने कहा कि, ‘जब सीरिया और ईराक पर ISIS ने अपने कंट्रोल किया था वैसा ही अत्याचार इजरायल के साथ किया जा रहा है। हमास ISIS की तरह जंगली है। आतंकियों ने बच्चों को बंधक बनाया, जलाया और जान से मारा डाला।




