Israel Hamas War : गाजा में इजरायल की जमीनी स्ट्राइक जारी है। इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने गाजा के अल शिफा अस्पताल के पास स्ट्राइक की और गाजा के तीन हॉस्पिटल्स को चारों ओर से घेर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, मरीज और स्टाफ हॉस्पिटल में बंद हैं जबकि बाहर इजरायल और हमास के लड़ाकों के बीच संघर्ष जारी है।
हमास के मेन कमांड सेंटर
अल शिफा अस्पताल के पास हुए धमाकों में 13 लोगों की मौत हो गई। इजरायली डिफेंस फोर्स ने जिन तीन अस्पतालों को घेरा है उनमें अल शिफा, अल कुद्स, और इंडोनेशिया हॉस्पिटल शामिल है। IDF ने दावा किया है कि इन अस्पतालों के नीचे हमास के कमांड सेंटर हैं। इजरायल का कहना है कि अल शिफा अस्पताल के नीचे हमास का मुख्य कमांड सेंटर है। वे इसी पर बमबारी कर रहे हैं। हमास ने इजरायल पर निर्दोषों की जान लेने का आरोप लगाया है।
हमास चीफ की पोती की मौत
रिपोर्ट के अनुसार, गाजा शहर में शुक्रवार को हुई इजरायली बमबारी में हमास के मुखिया इस्माइल हानिये की पोती रोआ हानिये की मौत हो गई। इजरायली सेना ने इस जानकारी की पुष्टि नहीं की है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि गाजा में बहुत ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। इन्हें बचाने के लिए हमें जरूरी कदम उठाने होंगे।
गाजा की लेंगे हम जिम्मेदारी
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि वो जंग के बाद गाजा की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। दरअसल, इजरायल के बनने के बाद फिलिस्तीनी अरबों की आबादी केवल 2 हिस्सों में रह गई। वेस्ट बैंक और गाजा। वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी अथॉरिटी का कब्जा रहा है और गाजा में हमास ने शासन किया है। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि वो गाजा पर कब्जा नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा है कि हम गाजा को बेहतर भविष्य देंगे।
फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ग्रुप का दावा- अस्पतालों का इस्तेमाल नहीं करते लड़ाके
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना का कहना है कि हमास अल-शिफा अस्पताल का इस्तेमाल छिपने के लिए करता है और अस्पताल परिसर के नीचे सुरंगों से काम करता है। वहीं, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह के उप महासचिव मोहम्मद अल-हिंदी ने शुक्रवार को बेरूत इजरायली दावे को खारिज किया और कहा कि फिलिस्तीनी लड़ाके गाजा के अस्पतालों का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि अल-शिफा अस्पताल या अन्य किसी अस्पताल से एक भी गोली नहीं चलाई गई। इजरायल कुछ ही घंटों के भीतर अल-शिफा अस्पताल पहुंच सकता था। उन्होंने कहा कि जैसा कि जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया, फिलिस्तीनी लड़ाके उत्तर में जंग के मैदान तक जाने के लिए सुरंगों का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि चरमपंथी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में जमीन, हवा और समुद्र के जरिये घातक हमला किया था, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच जंग जारी है।
गाजा के 36 में से 20 अस्पताल हुए आउट ऑफ सर्विस – WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा कि गाजा में 36 अस्पतालों में से अब 20 काम नहीं कर रहे हैं, जिसमें एक बाल चिकित्सा अस्पताल भी शामिल है, जहां बच्चों को डायलिसिस और लाइफ सपोर्ट जैसी देखभाल मिल रही थी। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे है जिनके चलते शायद उन्हें सुरक्षित रूप से नहीं निकाल जा सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा की 2.3 मिलियन (23 लाख) की आबादी में से दो-तिहाई से ज्यादा लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं।