यूपीशिक्षा

UPPSC Civil Judge Admit Card: यूपीपीएससी सिविल जज भर्ती के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी,जाने कब होगा इंटरव्यू

लखनऊ – उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से उत्तर प्रदेश न्यायिक सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2022 के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती की मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं। वे ऑनलाइन माध्यम से अपने इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। साक्षात्कार के लिए एडमिट कार्ड UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

UPPSC Civil Judge (Junior Division) 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अगर आपको यूपीपीएससी सिविज जज भर्ती 2022 इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वे यहां दिए गए बिंदुओं को फॉलो कर आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट डैशबोर्ड में Interview Letter के लिंक कर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ,कैटेगरी सहित अन्य जानकारी भरकर सबमिट करना होगा।
इंटरव्यू कॉल लेटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

UPPSC Civil Recruitment 2023: इस दिन आयोजित होगा उम्मीदवार का इंटरव्यू

इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है। इंटरव्यू दो पालियों में 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 28 अगस्त 2023 को आयोजित होंगे। पहली पाली की इंटरव्यू प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे से जबकि दूसरी पाली के इंटरव्यू अपरान्ह 2 बजे से आयोजित होंगे। पीसीएसजे के 303 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू में 959 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button