नई दिल्ली – India Vs South Africa Second Test Match : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच (India Vs South Africa Second Test Match) बुधवार से केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 55 रन पर सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 बल्लेबाजों को आउट किया। यह भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर है। इसके साथ ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे इस टेस्ट मैच ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।
एक दिन में 23 विकेट गिरे
केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 55 रन पर समेट दिया फिर खुद भी टीम 11 गेंदों के अंदर छह विकेट खोकर 153 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भी दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिर चुके हैं, जोकि कुल मिलाकर 23वां विकेट था। इसकी के साथ 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठी बार ऐसा हुआ है कि किसी टेस्ट मैच में एक दिन में 23 या उससे अधिक विकेट गिरे हैं। केपटाउन के मैदान पर दूसरी बार ऐसा हुआ है जब एक ही दिन में 23 विकेट गिरे हैं। इससे पहले 2011 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान ऐसा हुआ था।
जब एक दिन में गिरे थे 27 विकेट
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में बना था। साल 1888 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान जब दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा था तो कुल 27 विकेट गिरे थे। वहीं 1902 में मेलबर्न में खेल गए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन 25 विकेट लिए गए थे। 1890 मेंद ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भी पहले दिन कुल 22 विकेट गिरे थे।