खेलदेश

Ind vs Aus Test : रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, इस दिग्गज को मिलेगी जिम्मेदारी

Ind Vs Aus Test : भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जाएगी। भारतीय टीम का मिशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 है।

पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर को

आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा, जबकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना मैच हारे 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी। इस बीच उसे बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है, जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज जैसे युवा शामिल हैं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के पहले मैच में खेलने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। दरअसल इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने इशारे-इशारे में जवाब दे दिया है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा –

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि BGT में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान पहले ही कर दिया गया है। वहीं दूसरे बैच में हेड कोच और बाकी सीनियर प्लेयर्स रवाना होंगे। लेकिन नियमित कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में खेलने पर बड़ा संशय है। टीम इंडिया के सामने बड़ा सवाल यही है कि अगर रोहित पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं, तो उनकी जगह कप्तान कौन होगा? इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच गौतम गंभीर ने बयान दिया है। ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने अकेले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान भी वह यह साफ नहीं कर सके कि नियमित कप्तान पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

बुमराह बनेंगे कप्तान

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि अगर रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। वह टीम के उपकप्तान भी हैं। बुमराह इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी। उन्होंने यह भी कहा कि टीम के पास सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में विकल्प मौजूद हैं। 

हेड कोच ने कह दी ये बात

सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि अगर रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। वह टीम के उपकप्तान भी हैं। दरअसल, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रितिका सजदेह दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बच्चे की डिलीवरी डेट उसी के आसपास हो। इस खास मोमेंट पर रोहित शर्मा हर हाल में फैमिली के साथ रहना चाहते हैं। यही वजह है कि उनका नाम तो टीम में है, लेकिन संभव है कि वह पहला टेस्ट मिस करें।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button