ICC World Cup : वर्ल्ड कप ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने; दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण

नई दिल्ली – ICC World Cup : आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण गुरुवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया गया. इस मौके पर बीसीसीआई महासचिव राजीव शुक्ला, DDCA (Delhi & District Cricket Association) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा, DDCA के श्याम शर्मा सहित कई वीआईपी मौजूद रहे। विश्व कप की ट्रॉफी को करीब से देखने का मौका पाकर क्रिकेट क्लबों के युवा क्रिकेटरों को काफी प्रसन्नता हुई। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान DDCA के संयुक्त सचिव ने पिछले कुछ महीनों में अरुण जेटली स्टेडियम में किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।
दिल्ली के कई जगहों पर ट्रॉफी का होगा प्रदर्शन
कई क्लबों में खेलने वाले अपने बच्चों के साथ समारोह में आए करण सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक स्टेडियम का दौरा करने और विश्व कप ट्रॉफी देखने से उनके बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और उनमें क्रिकेट के लिए और ज्यादा जुनून पैदा होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को यहां लाने से इनका मोरैल बढ़ता है। ये फिलहाल छोटे ग्राउंड में खेलते हैं. जब ये बड़े ग्राउंड में जाते हैं तो इनका उत्साह बढ़ता है। आपको बता दें कि ये ट्रॉफी तीन दिनों के लिए दिल्ली में रहेगी और इस दौरान शहर के कई जगहों पर विश्व कप ट्रॉफी का प्रदर्शन किया जाएगा।
5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप
आपको बता दें कि 2023 में खेला जाने वाला विश्व कप का आगाज हो चुका है। आने वाले 5 अक्टूबर से मैच की शुरूआत होगी। विश्व कप का अंतिम मैच खेला जाएगा। विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलेगा। जहां भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम से होने वाला है।