ICC World Cup 2023 : बस कुछ घंटों बाद शुरू होगा क्रिकेट का विश्व कप युद्ध, यहां देखें कब होगा – किसका मुकाबला

नई दिल्ली – World Cup 2023 : 5 अक्टूबर से विश्व क्रिकेट का महायुद्ध होने जा रहा है। पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (Newzealand Vs England) के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के दौरान कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्व कप के लीग चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना है। इस बार भी वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ 9-9 मैच खेलेंगी। इसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। विश्व कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा, सेमीफाइनल क्रमशः 15 और 16 नवंबर को मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे।



14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम का आखिरी मुकाबला एशिया में पाकिस्तान से हुआ था। अब एक बार फिर पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला होगा इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। आपको बता दें कि शुरुआत में पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आना चाहती थी लेकिन बाद में पाकिस्तानी बोर्ड ने भारत आकर मैच खेलने का फैसला किया।
भारत ने आखिरी बार विश्व कप 2011 में जीता था
साल 2022 में धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 2011 में भी विश्व कप भारत में खेला गया था जिसमें भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था। भारतीय टीम पिछले 10 साल से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई थी। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम एक बार फिर घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रहेगी। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान होंगे।