
नई दिल्ली – भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर तनाव की खबरें सामने आती हैं, लेकिन बहुत कम ऐसा होता है कि जब दोनों देशों के बीच प्यार की बात हो। लेकिन इस बार रक्षाबंधन के मौके पर दोनों देशों के बीच प्यार देखने को मिलेगा। पाकिस्तान की कमर मोहसिन शेख यानी भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की राखी बहन इस साल खुद अपने भाई को राखी बांधेंगी।
कमर मोहसिन शेख ने इस बार खुद राखी बनाई है। इसी को लेकर उन्होंने पत्रकारों से बात की। कहा कि इस बार मैंने राखी खुद बनाई है। मैं उन्हें कृषि पर आधारित एक किताब भी उपहार में दूंगी क्योंकि उन्हें पढ़ने का शौक है। उन्होंने आगे कहा कि 2-3 साल तक मैं कोविड के कारण राखी बांधने नहीं जा सकी, लेकिन इस बार मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगी और राखी बांधूंगी। इस दौरान, मोहसिन ने अपने और पीएम मोदी के बीच होने वाली कुछ मजाकिया बातों का भी जिक्र किया।
कमर शेख ने अपने पहले रक्षाबंधन को याद करते हुए बताया कि जब उन्होंने पहली बार पीएम मोदी को राखी बांधी थी तब वो आरएसएस कार्यकर्ता थे, तब उनके लिए बहुत दुआ मांगी थी कि वो सीएम बनें और बाद में वो बन भी गए। आगे कहा कि जब मैंने फिर मोदी को राखी बांधी और कहा कि मैं चाहती हूं कि आप पीएम बने, इसके लिए मैं दुआ करूंगी। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा था कि हां तेरी सारी दुआएं पूरी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुझे भी अच्छा लगता था कि वो मुझसे ऐसे बात करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब वो पीएम बनें तो मैं बहुत खुश थी। मैं उनके लिए दुआ करती हूं कि वो ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और स्वस्थ्य रहें। अच्छी सेहत के साथ जितना काम कर सकते हैं वो करें।
पीएम मोदी को देंगी लाल रंग की राखी
शेख ने आगे कहा कि ‘मैंने उनके लिए खासतौर पर लाल रंग की राखी बनाई है। लाल रंग को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। पहले मैंने उनके लिए गुजरात का मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की थी और वह बने। मैं जब भी राखी बांधती थी तो उनके प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करती थी। उनकी प्रतिक्रिया हमेशा सकारात्मक होती थी, वे कहते थे कि भगवान आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे। अब, वह पीएम के रूप में देश के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं।’
पिछले साल पीएम मोदी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भेजते हुए उन्होंने कहा था कि वह इस साल उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में शेख ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है, वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। वह इसके हकदार हैं क्योंकि उनमें वह क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के प्रधानमंत्री बनें।’
रक्षाबंधन का यह पावन पर्व
रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी समृद्धि और लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। यह त्योहार हिंदू चंद्र कैलेंडर माह श्रावण के आखिरी दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर अगस्त में पड़ता है।