भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों के लिए बैन लगाया गया है। इस बैन के चलते कौर एशियन गेम्स के दो शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगी। कौर बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में स्टंप बैट मारा था और अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी।
2 अलग-अलग मामलों में मिली सजा
34 साल की भारतीय कप्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2 अलग-अलग मामलों में सजा दी है। हरमन को ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-2 का उल्लंघन करने का दोषी माना गया है, जिस कारण उनपर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। साथ ही सजा के तौर पर 3 डिमेरिट अंक भी दिए हैं।
अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी
हरमनप्रीत कौर पर ‘इंटरनेशनल मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना’ से संबंधित लेवल-1 के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था, उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान मैच में अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान अपने खराब व्यवहार के कारण हरमनप्रीत कौर लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार भारतीय कप्तान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा था कि आईसीसी हरमनप्रीत कौर पर कार्रवाई कर सकती है। बहरहाल, अब आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर पर कार्रवाई की है. वह भारत के अगले 2 मैचों में मैदान पर नजर नहीं आएंगी।