हरिद्वार पुलिस ने चर्चित रंगदारी प्रकरण में दबोचा आरोपी, गैंगेस्टर गोल्डी और लॉरेंस के नाम पर मांगी थी 01 करोड़ की फिरौती

हरिद्वार: चर्चित रंगदारी प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस विश्नोई के नाम से शुगर मिल प्रबंधक से 01 करोड़ की फिरौती मांगी थी। रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजा था। फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी थी। आरोपी शुगर मिल का पूर्व कर्मचारी ही निकला है।
हरिद्वार पुलिस की मेहनत से पकड़ा गया आरोपी
गठित पुलिस टीम द्वारा रजिस्टर्ड डाक की डिलीवरी के सम्बन्ध में सभी तथ्यों को गहराई से समझते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर जानकारी प्राप्त की और लक्सर रूडकी क्षेत्र में सैकड़ों CCTV फुटेज को खंगालने में रात दिन एक कर दिया। हरिद्वार पुलिस टीमों का आपसी तालमेल और छोटी-छोटी बातों को आपस में कनेक्ट करते हुए आरोपी लोकेश कुमार शर्मा पुत्र श्री महेन्द्र दत्त शर्मा को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल हुई।
ये था कारण
अभियुक्त वर्ष 2019 में शुगर मिल से रिटायर हो गया था व वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक कुल 04 वर्षो से लगातार एक्सटेंशन पर नौकरी कर रहा था। उसका एक्सटेंशन समाप्त होने पर उसके द्वारा 01 वर्ष का एक्सटेंशन और बढाने हेतु नये प्रधान प्रबंधक एस0पी0 सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन एस0पी0 सिंह ने उनका एक्सटेंशन अस्वीकार कर दिया। इसी बात को लेकर अभियुक्त द्वारा प्रधान प्रबंधक को गोल्डी बराड व लोरेंस विश्नोई गैंगस्टरो के नाम से डराते हुए 01 करोड रूपये की धमकी भरा पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा था ताकि प्रधान प्रबंधक डर जाए और उसको पैसा आसानी से मिल जाए।