नई दिल्ली – Flipkart Bus Booking : किसी भी सामान को ऑडर करने से पहले हमारे दीमाग में दो साइट्स का नाम सबसे पहले सामने आता है। पहला अमेजन दूसरा फ्लिपकार्ट। घर बैठे ही ढेरों सामान हम सभी इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए उठा सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लिपकार्ट कंपनी ने एक नई सर्विस की भी शुरुआत की है।
Flipkart Bus Booking Service
आप सभी इस सर्विस को Flipkart Bus Booking Service के नाम से जान सकते हैं। कंपनी अपने ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए कई सर्विस को ऐप में पेश कर रही है। इससे पहले UPI सर्विस की भी शुरुआत की गई थी। वहीं अब इस नई सर्विस के साथ आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे उठाएं ट्रैवल का मजा
घर के सामान तक और बाहर घूमने तक सब सुविधा यदि आपको एक ही ऐप पर मिल जाए कितना अच्छा होगा न? अब ऐसा ही होगा सामान के साथ-साथ इस सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे। आपको बता दें कि इस ऐप से टिकट बुक करने पर आकर्षक 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी ग्राहक को ऑफर किया जा रहा है।
इन शहरों में मिलेगी ये सुविधा
अब ऐसे में सवाल आता है कि क्या आपके शहर तक इस सर्विस की कनेक्टीविटी दी गई है या फिर नहीं। आपको बता दें कि सर्विस के लिए कई राज्यों के परिवहन निगमों और प्राइवेट एग्रीगेटर्स के साथ पार्टनरशिप की है। कहा जा रहा है कि कंपनी की इस सर्विस से कई लोगों को काफी फायदा होने वाला है। 25 हजार से भी अधिक शहरों में इस शानदार सर्विस की शुरुआत की गई है।
ग्राहक को मिलेंगी यह सुविधाएं
आपको बता दें कि इस सर्विस के माध्यम से आप 10 लाख से भी अधिक अपनी पसंदीदा बस को बुक कर ट्रैवल करने का लुत्फ उठा सकते हैं। यूजर्स के पास इसके लिए कई ऑप्शन्स भी मौजूद होंगे। इतना ही नहीं एक ही ऐप से आप न सिर्फ ट्रैवलिंग के लिए बस की बुकिंग कर सकते हैं, बल्कि होटल सर्विस की बुकिंग भी की जा सकेगी। हालांकि यह सेक्शन काफी समय पहले से ही मौजूद है। लेकिन इस फीचर में कंपनी ने बस सर्विस को जोड़ कर ऐप को और भी अधिक यूजर फ्रेंडली बना दिया है।
1 रुपये में बुक करें बस की टिकट
इस नई सर्विस के तहत कंपनी अपने यूजर्स को मात्र 1 रुपये में बस टिकट बुक करने का मौका दे रही है। हालांकि यह सर्विस लकी विनर्स को ही मिलेगा। यानी कंपनी लकी ड्रॉ कंपीटशन का आयोजन कर रही है। जिसके तहत यूजर्स को सिर्फ एक रुपय में टिकट बुक करने का मौका मिल सकता है। इसके लिए कंपनी अयोध्या, हरिद्वार, वाराणसी और तिरूपति की यात्रा करने पर फ्लैट 25% का डिस्काउंट दे रही है। अब देखना यह होगा कि कौनसा व्यक्ति बनता है लकी विनर।