मनोरंजन

फैंस के सिर चढ़ रहा गदर 2 का खुमार,फर्स्ट वीकेंड 100 करोड़ पार

मुम्बई – 22 Years Old Gadar Ticket: देशभर में इन दिनों गदर 2 की धूम देखने को मिल रही है। छोटे से लेकर बड़े तक, हर कोई गदर के रंग में रंगा नजर आ रहा है। 2 दशक के बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। तरह-तरह से फैंस इस फिल्म के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। अब अमीषा पटेल ने 22 साल पुरानी गदर की टिकट सभी को दिखाई है।

फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा गदर 2 का खुमार
अमीषा पटेल ने फैंस को दिखाई 2001 की ‘गदर’ की टिकट
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कर रही ताबड़तोड़ कमाई

अमीषा पटेल ने दिया फैंस को सरप्राइज

फिल्म गदर 2 देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लंबी कतारे नजर आ रही हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल सहित पूरी टीम फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। रविवार को गदर की सकीना उर्फ अमीषा पटेल ने गेयटी सिनेमाघर पहुंचकर फैंस को सरप्राइज दिया। इस दौरान वह कार की छत से बाहर निकलकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करती नजर आईं।

अमीषा पटेल ने दिखाई 22 साल पुरानी गदर की टिकट्स

अमीषा पटेल ने दिखाया कि गदर के फैंस कितने लॉयल हैं। असल में एक शख्स ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की टिकट्स लेकर अमीषा से मिलने पहुंचा। साल 2001 में यह फिल्म रिलीज हुई थी। 22 सालों से शख्स ने फिल्म की टिकट संभाल रखी है। अमीषा पटेल ने गदर की टिकट्स अपने अपने हाथ में ली और वहां मौजूद सभी लोगों को दिखाई।

इस दौरान अमीषा पटेल कहती हैं कि ये है गदर के फैंस की वफादारी। 22 साल पुरानी गदर की टिकट्स देखकर फैंस भी बेकाबू हो गए। शख्स ने फिल्म की टिकट लैमिनेट करा रखी है, जिसमें गदर के कुछ फोटोज भी साथ रखे। जो शख्स गदर के पहले पार्ट की टिकट लेकर पहुंचा था, उसने गदर 2 के 100 टिकट्स खरीदे हैं।

पहले सप्ताह में ही किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। पहले वीकेंड में ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के गानों पर भी फैंस जमकर झूम रहे हैं। थियेटर्स के अंदर और बाहर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की सीधी टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 से है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button