
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक आतंकी माछिल सेक्टर पर घुसपैठ कर रहे थे। इसी दौरान जवानों ने उन्हें टारगेट किया। सुरक्षाबलों ने दोनों को ढेर कर दिया।
मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि शक के बिनाह पर इलाके में सुरक्षाबलों की ओर से अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसी आशंका है कि हो न हो और भी आतंकी इलाके में सक्रिय हुए होंगे।
हथियारों का जखीरा बरामद
सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में एके सीरीज की राइफल के साथ हैंड ग्रेनेड और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।
इससे पहले बीते मंगलवार देर रात भी सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था, जहां पूरी रात ड्रोन से निगरानी के बाद तड़के ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।