राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार तड़के भूकंप के एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए। तीनों ही झटके एक घंटे के अंदर आए। डर के मारे लोग सड़कों पर आ गए। एक-दूसरे को फोन करके हालचाल पूछने लगे। भूकंप की तीव्रता 4.4 रही।
जानमाल या संपत्ति को नुकसान नहीं
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी की वेबसाइट के मुताबिक, पहला भूकंप सुबह 4:09 बजे आया। दूसरा 4:22 और तीसरा 4:25 पर महसूस किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम का कहना है कि भूकंप के दौरान किसी तरह के जानमाल या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।
भूकंप की तीव्रता 4.4 रही
शुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियां है। रिचटर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। राजधानी जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने सोते हुए लोगों की नींद तोड़ दी और वे घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए। विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। लोग डर की वजह से सुबह 4 बजे घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।