कानूनी अधिकारविधिक व्यवस्था

Drink and Drive Law : ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ करते पकड़े गए तो हो सकती है आपको जेल, जान लीजिए इससे जुड़ा क्या है कानून

नई दिल्ली – Drink and Drive Law : हाल ही में एक्टर दिलीप ताहिल को साल 2018 के एक केस में दो महीने की जेल हुई है। ये मामला है ड्रिंक एंड ड्राइविंग का…जी हां, नशे में धुत होकर ड्राइव करते हुए उन्होंने एक ऑटो में टक्कर मारी, जिसमें एक युवती घायल हो गयी। तभी से ये मामला कोर्ट में चल रहा था। ये तो हुई एक केस की बात ऐसे कई सारे केसेस हैं। जो अभी पेंडिंग है।

त्याहारों के सीजन में तो ऐसे मामले और भी बढ़ जाते हैं। तो आइए आज हम आपको उस एक गलती के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको सलाखों के पीछे भेज सकती है। आज हम आपको बताएंगे ड्रिंक एंड ड्राइव से जुड़ा कानून क्या है और इसे तोड़ने पर क्या सजा हो सकती है

क्या है ड्रिंक एंड ड्राइव कानून

आपको बता दें कि भारत में शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है। मोटर व्हीकल एक्ट 2019 की धारा 185 के तहत इसे प्रतिबंधित किया गया है।

और हां, अगर ड्राइवर के प्रति 100 मिलीलीटर ब्लड में 30 मिली ग्राम शराब की मात्रा पाई जाती है तो वह सुरक्षित है। इससे ज्यादा मात्रा पाए जाने पर पुलिस कार्रवाई करती है। पुलिस ब्रेथ एनालाइजर मशीन के जरिए पता करती है कि शराब की मात्रा कितनी है।

इसके बाद आरोपी का मेडिकल टेस्ट होता है। उसे अगले दिन कोर्ट में जज के सामने पेश किया जाता है। कोर्ट संबंधित कानून की धाराओं के तहत 6 महीने तक जेल की सजा सुना सकती है। साथ ही 2 से 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा दोबारा से पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये का भारी चालान और 2 साल तक की सजा हो सकती है।

इसके साथ ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। हो सके तो अपनी गाड़ी का बीमा जरूर करा के रखें, नहीं तो 4,000 रुपये के चालान के साथ ही 3 महीने की जेल की सजा काटनी पड़ सकती है और कम्युनिटी सर्विस भी देना पड़ेगा।

ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के क्या हैं नियम?

इनके अलावा आपको बता दे कि सिग्नल जंप (Break Signal) करने पर 1 साल की सजा, 1000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक का चालान देना पड़ सकता है। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है। गाड़ी को जब्त और ड्राइविंग लाइसेंस के सस्पेंशन (License Suspend) के साथ ही 3 महीने तक की सजा भी हो सकती है। इसके साथ ही बिना सीट बेल्ट के गाड़ी  चलाने पर 1,000 रुपये का चालान काटा जा सकता है।

ट्रैफिक नियम तोड़ने कितना है जुर्माना

  • ओवर स्पीड के साथ गाड़ी चलाने पर 2000 रुपये।
  • तेज ड्राइविंग करने पर 1 साल तक जेल, लाइसेंस जब्त और 5000 रुपये।
  • बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपये।
  • ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल होने के बाद भी गाड़ी चलाने पर 10000 रुपये।
  • आपातकालीन वाहन जैसे एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर 6 महीने की जेल, 10000 रुपये।
  • बाइक पर ट्रिपलिंग करने पर 1000 रुपये।
  • फुटपाथ पर ड्राइविंग करने पर 1000 रुपये।
  • पैदल चलने वालों को जेब्रा क्रॉसिंग पार करने से रोकने पर 1000 रुपये।

आपको बता दे कि अगर अब पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है तो उसे दोबारा से भी पाया जा सकता है। इसके लिए गाड़ी मालिक को कोर्ट में एप्लीकेशन देना होगा। इसे सुपरदारी भी कहा जाता है। कोर्ट गाड़ी की इन्वेस्टिगेशन कराएगी। जैसे- गाड़ी पर कोई क्रिमिनल केस तो नहीं है। इसके बाद गाड़ी मालिक को वाहन सौंप दिया जाता है।इसके लिए आपको वकालतनामा, गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट्स, डीएल, ओनर का पहचान पत्र और सुपरदारी बॉन्ड जरूरी होता है। हालांकि कोर्ट कंडीशन देती है, जैसे जब जरूरत हो गाड़ी को दोबारा से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Adv R. K. Mahajan

Adv Rupesh Mahajan is First-Generation Lawyer and Consultant, Prominently in the realm of Real Estate Laws, Criminal Law, Consumer Laws, Debt Recovery Laws, Company Laws, and Taxation Laws, Striving to Implement the Best set of Skills for the needful.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button