नई दिल्ली
Delhi Traffic Advisory : दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें, गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के चलते ट्रैफिक किया गया प्रभावित

नई दिल्ली – Delhi Traffic Advisory : दिल्ली के कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं। इसके चलते दिल्ली के कई रास्तों पर यातायात प्रभावित होता है। मंगलवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में दिल्ली के कई रास्तों पर जानें बचने की सलाह दी गई।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को कहा कि गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के कारण 10 जनवरी को सुबह 07 बजे से दिन 11 बजकर 30 मिनट तक विजय चौक, रफी मार्ग-कर्तव्यपथ क्रॉसिंग, जनपथ-कर्तव्यपथ क्रॉसिंग और मान सिंह रोड-कर्तव्यपथ क्रॉसिंग पर जानें से बचें।