नई दिल्ली – दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर के खिलाफ एमसीडी का बड़ा एक्शन सामना आया है। एमसीडी ने मंगलवार को 20 कोचिंग सेंटर की बेसमेंट और मेजेनाइन फ्लोर को सील कर दिया है। एमसीडी की ओर से यह कदम कोचिंग में तैयारी कर रहे छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है। एमसीडी की ओर से पिछले महीने भी 14 कोचिंग सेंटर सील किए गए थे।
कुछ हफ्ते पहले मुखर्जी नगर के एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना सामने आई थी। आग इतनी भीषण थी की इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे छात्र जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदते हुए नजर आए थे। हादसे की जांच में पता चला था कि इंस्टीट्यूट में फायर एग्जिट की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसकी वजह से छात्रों को अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
इसके साथ-साथ एमसीडी ने बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन के चलते 80 और कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि नोटिस में कोचिंग सेंटर को बिल्डिंग की व्यवस्था सुधारने अन्यथा आगे की कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
छात्रों की सुरक्षा को ताक पर रख कर हो रहा संचालन
दरअसल, दिल्ली में कई कोचिंग सेंटर्स ऐसे हैं जो छात्रों की सुरक्षा के नाम पर नियमों को ताक पर रखकर संचालन कर रहे हैं। कुछ कोचिंग सेंटर का संचालन ऐसी बिल्डिंगों में किया जाता है जहां न तो फायर की व्यवस्था है और न ही इमरजेंसी के दौरान बाहर निकलने के लिए उचित सीढ़ी की व्यवस्था है।
कोचिंग सेंटर का हब बन गया है मुखर्जी नगर
दिल्ली का मुखर्जी नगर छात्रों के लिए तैयारी का सबसे पसंदीदा इलाका है। कई राज्यों के लड़के यहां आईएएस-पीसीएस के साथ-साथ एमबीए और इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं। तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स उनसे मोटी रकम लेते हैं लेकिन बिल्डिंग में सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ करते हैं।