
नई दिल्ली – मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के बैठक की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष सभी राष्ट्रीय महासचिवों से विधानसभा चुनावों की तैयारियों से जुड़ी जानकारी हासिल की आगे किस तरह की रणनीति अपनानी है इसे लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इसके साथ-साथ चुनाव के लिए नियुक्त किए जा रहे विस्तारकों पर भी चर्चा और जानकारी ली।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में हुई इस बैठक में जेपी नड्डा ने महासचिवों और महामंत्रियों से पांच राज्यों में पीएम मोदी की होने वाली रैलियों पर भी चर्चा की है। इसके साथ-साथ चुनाव को लेकर तैयार किए गए प्रेजेंटेशन को भी दिखाया गया। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए देशभर में लगाए जा रहे कॉल सेंटर्स पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ हिंदी पट्टी के राज्य हैं और इन राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। इन राज्यों में केवल मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान राज्यों के चुनाव प्रभारी की ओर से प्रजेंटेशन दिया गया और रणनीति पर चर्चा हुई। इसके साथ-साथ कमजोर सीटों पर किस तरह की रणनीति अपनाई जा रही है इसे लेकर भी पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया।
लोकसभा प्रवास योजना की भी ली जानकारी
लोकसभा प्रवास योजना की 170 से ज्यादा सीटों पर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी भी हासिल की। कार्यक्रम के आखिरी चरण में अब तक क्या-क्या काम हुआ है और क्या बाकी रह गया सबकी समीक्षा की और आगे का रोड मैप भी दिया गया है। इसके अलावा, ब्लॉक पंचायत वर्ग, अर्बन लोकल बॉडी वर्ग, मौजूदा चल रहा सेवा पखवाड़ा और अन्य संगठन और राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई।
मध्य प्रदेश की 79 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
मध्य प्रदेश की 230 वाली विधानसभा के लिए बीजेपी ने अब तक 79 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है जबकि बाकी तीन राज्यों में उम्मीदवारों की कोई घोषणा नहीं हुई है। इन राज्यों के लिए बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव किया है। एमपी के लिए अभी तक जारी हुई उम्मीदवारों की दो लिस्ट में बीजेपी ने सात सांसदों को मैदान में उतारा है। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर समेत तीन केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।