
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली चर्चा का विषय रहे। अपने करियर का 500वां मुकाबला खेल रहे दिग्गज ने शतक भी जड़ा। वह इस मैच में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ रहे, जिन्होंने भारत की ओर से पहली पारी में सेंचुरी ठोकी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी एक फैन से मिलते हुए नज़र आ रहे हैं। खास बात यह है कि ये फैन और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज़ के लिए खेल रहे डी सिल्वा की मां हैं।
दरअसल वेस्टइंडीज़ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोशुआ डीसिल्वा की मां विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने विराट कोहली से मिलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद जोशुआ डी सिल्वा ने भी अपने मां का सपना पूरा किया और उन्हें पूर्व कप्तान से मिलवा दिया। भारतीय दिग्गज से मिलने के बाद उनकी मां काफी भावुक हो गई और रोने लगी। ऐसे में किंग कोहली ने उन्हें गले लगा लिया और दोनों ने काफी देर तक गुफ्तगू की जिसका खूबसूरत वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
जोशुआ डीसिल्वा की मां ने कहा
“मैंने अपने बेटे जोशुआ से कहा कि, मैं इस मैच को देखने के लिए आ रही हूं. क्योंकि विराट कोहली इस मैच में खेल रहे हैं. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं और उन्हें हर दिन देखती हूं. मैं उनसे पहली बार मिली, वह एक शानदार इंसान हैं. वह काफी टैलेंटेड हैं. मैं आशा करती हूं कि मेरा बेटा भी उन्हें फॉलो करे”.