नई दिल्ली – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाषण के दौरान आज फिर ऐसा कारनामा कर दिया जिससे बवाल मच गया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत एनडीए की कई महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर भाषण के बाद फ्लाइंग किस करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की इस हरकत के लिए लोकसभा स्पीकर से शिकायत भी की है। एनडीए की कई महिला सांसदों की ओर से दावा किया गया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भाषण खत्म कर जब लोकसभा से बाहर जा रहे थे उस समय उन्होंने महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस करने का इशारा किया था।
ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में ऐसा कुछ किया हो, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई हो इससे पहले भी साल 2018 में मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने साथी सांसद को आंख मारने और प्रधानमंत्री मोदी को सदन में ही गले लगाने को लेकर विवादों में आ चुके है।
जब भरी सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लग गए थे गले
साल 2018 में भी विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इस अविश्वास प्रस्ताव में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरी बातों में सच्चाई है इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे नजरें मिलाने से बच रहे हैं और घबरा रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि वो सच्चे नहीं हैं, यही कारण है कि वो मुझसे आंखें नहीं मिला पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी और आरएसएस का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कांग्रेस का असली अर्थ समझाया और मुझे शिवभक्त बना दिया। इसके बाद वह अपनी सीट से उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट तक पहुंच गए और उन्हें गले लगा लिया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मार चुके है आंख
2018 में अविश्वास प्रस्ताव में चर्चा के दौरान ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी के लोग मुझे गाली दे सकते हैं लेकिन मेरे अंदर जरा सा भी गुस्सा नहीं है। इतनी सी भी नाराजगी नहीं है। मैं कांग्रेस हूं और इसी भावना ने इस देश को बनाया है। इस भावना को मैं अब आप सभी के अंदर से निकालूंगा और आप सब को भी कांग्रेस में बदल दूंगा। इसके बाद वह अपनी सीट से उठे और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचकर उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद राहुल गांधी वापस अपनी सीट पर आए और उन्होंने अपने बगल में बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया को आंख मारी। उस वक्त सिंधिया कांग्रेस में हुआ करते थे।
सदन में फ्लाइंग किस से फिर चर्चा में आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। जहा तीन दिनों तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भाषण दे रहे थे। भाषण खत्म करने के बाद जब वह सदन से बाहर जा रहे थे तब उन पर आरोप है कि उन्होंने महिला सांसदों की ओर फ्लाइंग किस किया है। स्मृति ईरानी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि मैं एक बात पर आपत्ति जताना चाहती हूं कि मुझसे पहले जिनको बोलने का समय दिया गया था उन्होंने जाते समय एक महिला विरोधी काम किया है। महिलाओं के प्रति इस तरह का आचरण आज से पहले देश के सदन ने कभी नहीं देखा है। ये किस खानदान के लक्षण हैं, इसे पूरा भारत देख रहा है। कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है। स्मृति ईरानी ने अपने जवाबी भाषण कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जमकर लताड़ा। उन्होंने राहुल के व्यवहार को ‘अनुचित’ बताया और लोकसभा अध्यक्ष के पास शिकायत दर्ज कराई है। कई महिला सांसदों ने भी शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।